पुरानी पेंशन बहाल करवाने तथा निजीकरण के खिलाफ 26 जून को ट्विटर महा अभियान
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के प्रदेश सचिव मनोज नालिया ने बताया कि केन्द्र तथा राज्य सरकार मैं कार्यरत लगभग 73 लाख कर्मचारियों की जनवरी 2004 के बाद पुरानी पेंशन योजना बंद करके शेयर बाजार आधारित नई पेंशन योजना शुरू की गई है जिसके खिलाफ 26 जून को दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक अखिल भारतीय स्तर पर रिस्टोर ओल्ड पेंशन तथा प्राइवेटाइजेशन नो सॉल्यूशन का हेजटेग चलाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे। इस योजना में रिटायर होने पर कर्मचारियों को 1000 से 3000 के मध्य पेंशन मिल रही है जबकि उसका अंतिम वेतन ₹60 से 70 हजार होता है इतना ही नहीं महंगाई बढ़ने पर एक बार फिक्स की गई पेंशन उतनी ही रहती है। आंदोलन के जिला सरंक्षक डॉ. उदयसिंह डिंगार व राव गोपालसिंह पोसालिया ने बताया कि सिरोही जिले के सभी ब्लॉक के एनपीएस कर्मचारी ट्विटर अभियान में अपनी भागीदारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
जिला समन्वयक जीवतदान चारण ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में धरना प्रदर्शन हड़ताल आदि पर रोक होने के कारण सोशल मीडिया पर अपनी बात को अखिल भारतीय स्तर पर रखने के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह फोगाट तथा प्रदेश संयोजक कोजाराम सियाग, प्रदेश महासचिव जगदीश यादव, प्रदेश सचिव मनोज नालिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकरण खिलेरी, संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी प्रकाश जांगिड़, सलीम डायर सहित प्रदेश तथा जिलों की टीम ट्विटर के #अभियान में राजस्थान से अधिकतम ट्वीट करवाने के लिए ऑनलाइन मीटिंग करके जागरूकता ला रहे हैं। सिरोही जिला टीम के परेश गर्ग, श्रीकांत चुलेट, नरेश परमार, मुकेश पुरोहित, संजय कुमार रैगर, रुस्तम खान, केशव त्रिवेदी, राजूराम खारड़िया, शक्तिसिंह राठौड़ सहित सम्पूर्ण जिलेभर से सभी विभागों के सैकड़ों पीड़ित कर्मचारी इस ट्विटर महाअभियान में भाग लेंगें।