खास खबर

भारत विकास परिषद के संस्थापक की जयंती के अवसर पर राजकीय चिकित्सल्य में रोगियों को फल वितरण

सिरोही हरीश दवे | भारत विकास परिषद के संस्थापक परम श्रद्धेय डॉक्टर सूरज प्रकाश जी के जयंती के अवसर पर आज भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही द्वारा सेवा प्रकल्प के निमित्त राजकीय चिकित्सालय सिरोही के सभी वार्डों के लगभग 150 रोगियों जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चे तथा प्रसव वार्ड के जच्चा बच्चा सहित समस्त सेवारत मेडिकल स्टाफ को फल वितरण किया गया ।

परिषद के सचिव नरेंद्र पाल सिंह द्वारा अस्पताल में भर्ती समस्त रोगियों एवं उनके परिजनों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा एवं दिलीप सिंह परमार ने मानव जीवन मैं सेवा समर्पण एवं सहयोग को अंगीकार करने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष शंकर लाल माली द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा है इस पर जोर दिया तथा सभी को साथ लेकर चलने का आह्वान किया ।

शाखा सचिव नरेंद्र पाल सिंह ने डाक्टर सूरज प्रकाश जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा सशक्त एवं सुदृढ़ संगठन के निर्माण हेतु सतत एवं जीवंत संपर्क की आवश्यकता पर जोर दिया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संपर्क विभाग के सक्रिय सदस्यों एवं दायित्व वान कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत संपर्क हेतु संपर्क पखवाड़े का भी शुभारंभ किया गया । जिसमें कोविड 19 की दूसरी लहर के पश्चात सभी सदस्यों एवं परिवार जनों का कुशल क्षेम पूछ कर उनकी साल संभाल करने की योजना रहेगी ।

संपर्क पखवाड़े के माध्यम से डॉक्टर डॉक्टर सूरज प्रकाश जी की राष्ट्र को समर्पित जीवनी से संबंधित साहित्य भी व्यक्तिगत रूप से वितरित करने की योजना बनाई ।

इस अवसर पर अजय रावत, राजीव चौरसिया , शिरीष जैन, राजेंद्र सिंह राठौड़, श्रवण राजपुरोहित, प्रवीण सिंह, सहित अन्य कई सदस्य तथा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे ।

सेवा प्रकल्प के अगले चरण में कल प्रातः 10 बजे नगर की सेवा बस्तियों में फल वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ।

Categories