माउन्ट आबू

जालोर सिरोही के विकास को लेकर सांसद देवजी पटेल विधायक जगसी राम के साथ राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से हुए रूबरू

सिरोही, हरीश दवे | जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने राज्यपाल कलराज मिश्र के माउंट आबू प्रवास के दौरान रविवार को मुलाकात कर जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर सार्थक चर्चा की। 

सांसद पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू को भारतमाला परियोजना अंतर्गत सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने, गुजरात के झेरडा से सिरोही वाया मंडार, रेवदर बाईपास नेशनल हाइवे निर्माण करवाने, रोहिट से सांचोर तक नेशनल हाइवे निर्माण, मानपुर हवाई पट्टी पर वायुयान सेवा प्रारम्भ करने, सालगांव डेम परियोजना की स्वीकृति जारी करवाने, सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने, जालोर - सिरोही जिला मुख्यालय को सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने, जालोर स्थित ऐतिहासिक स्वर्णगिरि दुर्ग पर रोपवे निर्माण कार्य शुरू करवाने, सांचोर शहर में एलिवेटेड रोड निर्माण करवाने, जालोर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति करवाने,  सिरोही जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय खोलने एवं जालोर में अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित करने सिहित विभिन्न जनहितार्थ विकास कार्यो में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।

इस दौरान रेवदर के स्थानीय विधायक श्री जगसीराम जी कोली सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Categories