खास खबर

खड्डों में आमजन धस रहे, सरकारी बसों में भी इन्द्रदेव बरस रहे

सिरोही न्यूज़ ब्यूरो

सावन माह के आखिर में बारिश से जहां मौसम सुहावना ओर खुशनुमा हुआ वही जिले के शहरी ओर ग्रामीण हलकों में स्वायत शाषि ओर पंचायती राज हलकों में आबादी बस्ती ओर हाइवे पे टूटी फूटी सड़को के खड्डों में आम जन ओर वाहन धारकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा


।स्वाधीनता दिवस ओर रक्षा बंधन पर एक ही दिन होने और सार्वजनिक अवकाश होने की वजह रोडवेज में यात्री ओर महिला यात्री सिरोही ओर सिरोही रोड बस स्टैंड में पूर्णतया क्षति ग्रस्त ओर खड्डों में तब्दील सड़क में जल भराव से जन साधारण को सिरोही बस स्टैंड में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा


।आज भी बारिश का दौर जारी है जिसमे रोडवेज बस में यात्रा करने वाले यात्री बारिश की बूंदों से सुरक्षित नही है रोडवेज की अधिकांश बसों की छत से पानी टपक रहा है मुसाफिर भीग रहे है।जोधपुर आबूरोड की बस में छत से पानी टपकने की शिकायत आगार प्रबन्धन से करने पर मुसाफिरों को बस से उतार दूसरी बस में चढ़ाया।।


हिन्दू के जिला संयोजक हरीश दवे ने कहा कि क्षेत्र के सांसद देवजी पटेल,विधायक संयम लोढा ओर सभापति धनपत सिंह राठौड़ को किसी भी विकास मद में सिरोही आगार में सड़क का नवीनीकरण करवाना चाहिए


दवे ने सिरोही रोड बस स्टैंड के विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रशासन को इसके ऊपर पहल करनी चाहिए जिससे आवागमन करने वाले सभी लोगों को इसकी सुविधा सही मिल सके हरीश दवे द्वारा इस पर अफसोस जताया गया और कहा कि ओधोगिक क्षेत्र सिरोही रोड बस स्टैंड के हालात दुर्भाग्य पूर्ण है।

Categories