प्रेरणादायक

उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के शिक्षक ने जन्मदिन पर औषधीय पौधे लगाए तथा खाद्य सामग्री बांटी

सिरोही - विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की प्रेरणा से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के शिक्षक गोपाल सिंह राव ने अपने पुत्र कीर्तनपाल सिंह के जन्मदिन पर औषधीय पौधे लगाकर खाद्य सामग्री बाटी । मिशन की जिला सचिव श्रीमती इंदिरा खत्री ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर औषधीय पौधे लगाए । मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव ने बताया कि मिशन की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के कार्य जोरों पर है । मिशन ने जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि विशेष दिनों की याद को ऐतिहासिक बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के कार्य करने का लक्ष्य रखा है । इसके निमित्त प्रदेश भर में पक्षियों के लिए हजारों जलपात्र, सुग्गा पात्र, घोसले लगाये गये ।मिशन की प्रेरणा से राज्य भर में अनेकानेक स्थानों पर हजारों पौधे लगाकर उनके संरक्षण संवर्द्धन की जिम्मेवारी सौंपी गई । मिशन द्वारा वृक्षारोपण, टैंकरों से वृक्षों व वन्यप्राणियों व जरुरत मंदों के जलापूर्ति, प्लास्टिक उन्मूलन, वन व वेट लैण्ड संरक्षण, वन्यप्राणियों को बचाने तथा जैव पारिस्थितिकी तंत्र बचाने के कार्य किये जा रहे है । पर्यावरण संरक्षण के कार्यों हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह कच्छावा, प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार चौहान, नारायण कुमार, पुष्पदयाल मालप तथा सिरोही जिले में जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवडा, सचिव इन्द्रा खत्री, सविता कुमारी, भरत कुमार प्रजापत, भारती चौहान, सविता कुमारी, सुरेश कुमार प्रजापत सहित मिशन के सभी सदस्य निष्ठा व लगन से लगे हुये है ।

 

 

Categories