खास खबर

तंवरी स्कूल मे विधायक लोढा ने कक्षा कक्ष प्रयोगशाला पुस्तकालय व अनाज गोदाम भवन का लोकार्पण किया

श्रेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य-विधायक

सिरोही, हरीश दवे | शुक्रवार को तंवरी ग्राम पंचायत द्वारा संघवी नत्थीबाई खुमाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तंवरी मे सिरोही विधायक संयम लोढा के मुख्य अतिथ्य मे विधायक मे पीएबी व नाबार्ड वित्त पोषित तीन कक्षा कक्ष प्रयोगशाला कला व क्राप्ट एवं पुस्तकालय तथा ग्राम पंचायत द्वारा नवनिर्मित अनाज भण्डारण गोदाम भवन का विधायक संयम लोढा ने फिता काटकर लोकार्पण किया। विधायक ने श्रेत्र के विकास को ही लक्षय बताते हुए जिले मे चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी साथ ही तंवरी ग्राम पंचायत को विधायक फंड से दस लाख रूपए देने की घोषणा की।इस दौरान नगरपरिषद चैयरमैन महेन्द्र मेवाड़ा कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा सरपंच हिम्मतराम मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित सीडीओ अमरसिंह संस्था प्रधान भबूताराम मेघवाल उपसरपंच थानाराम चौधरी जब्बरसिह देवड़ा ईश्वर पुरोहित आदी का अतिथ्य रहा।

साथ ही अतिथ्यो का माला साफा व स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया।समारोह का मंच संचालन सुरेश जुगनू वलदरा ने किया। इस दौरान पुर्व सरपंच मूलशंकर रावल पन्नाराम चौधरी कालुदान मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुन सिंह तंवर पाडीव सरपंच देशाराम मेघवाल सिदरथ सरपंच शिवराजसिंह गेलाराम देवासी आदी का स्वागत किया गया।इस दौरान विधायक ने विधालय प्रांगण मे पौधारोपण कर लागो को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।इस दौरान विधालय स्टाफ मोरारदान चारण झालमसिह देवड़ा हिंगलाज दान इनामुलहक कुरैशी लीलाराम ललित सुथार विष्णु रावल रमेश गोयल फाचरीया जोगाराम मेघवाल भगतसिंह खीमसिह लक्ष्मण लुहार सचिव चन्दुलाल प्रजापत मदन सोनी नजीर खाॅ हरिलाल पुरोहित शंकरलाल मेघवाल हिमाराम चौधरी आदी मौजूद रहे।इस अवसर पर पीटीआई मेडम की देखरेख मे विधालय की छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।सफल समारोह आयोजन के लिए विधायक लोढा ने सरपंच व उपसरपंच थानाराम चौधरी को बधाई दी

Categories