खास खबर

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण

सिरोही

कार्यक्रम आरसेटी के वर्ष भर में होने वाले 30 शिविरों में वर्तमान में चल रहा 15 वे शिविर का समापन 21 अगस्त को होंगा।।

आरसेटी के निदेशक राजकुमार वर्डिया ने बताया कि सिरोही ओर भारजा में दो शिविर चल रहे है।जिसमे कम्प्यूटराइज अकाउंट,ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट वूमेन टेलर इत्यादि का प्रशिक्षण शिविरार्थियों को मिलता है और यह प्रशिक्षण लेने के बाद स्वरोजगार के लिए प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रशिक्षित प्रतिभागी को बैंको से ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है।

अप्रेल 2019 से अब तक 337 आरसेटी में प्रशिक्षण ले चुके है।अभी चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में श्रीमती बिनेश तोमर ओर ब्यूटी पार्लर कोर्स श्रीमती भानुमति ट्रेनिंग दे रही है

Categories