स्वास्थ्य

सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम 7 जुलाई से ओआरएस-जिंक की गोलियां बांटेंगे

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा दिया प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मचारियों को

“7 जुलाई से 06 अगस्त, 2021 तक चलेगा विशेष अभियान”

सिरोही- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 जुलाई से 06 अगस्त, 2021 तक सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जाएगा। पखवाड़े के दौरान पांच वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस घोल और जिंक टेबलेट्स दी जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के सभी सभी बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, एनएम व आशा सहयोगिनी को प्रशिक्षण दिया गया और उनको बताया की जिले में 7 जुलाई से 06 अगस्त, 2021 तक आयोजित होने वाले सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां करले। चिकित्सा संस्थानों पर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित करावे।

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान सभी चिकित्सा संस्थानों पर ओआरएस घोल और जिंक टेबलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही जन समुदाय में कार्यक्रम के प्रति जागरूकता प्रसारित की जाएगी। जिले के चिकित्सा संस्थानों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा ओआरएस व जिंक की गोलियों निशुल्क वितरित कर सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम का आरंभ किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के जरिए प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. महेश गौतम, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. विवेक कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राहुल माथुर ने भी जिले में 7 जुलाई से 06 अगस्त, 2021 तक आयोजित होने वाले सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां के बारे में जानकारी दी।

Categories