लोढ़ा और प्रशासन के बीच में हुआ समझौता | धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त कई मांगों पर हुआ समझौता
नागरिकों के लिए कुछ सुविधा अब मिल सकेगी टोल नाके पर
सिरोही,,
संयम लोढा द्वारा उथमन टोल नाके पर हुए समझौते मैं इन सभी मांगों को माना गया है और आने वाले समय में लोगों को राह दी जाएगी जब आंदोलन का रूप दिया गया तो कई मांगों पर समझौता भी हुआ
उथमण टोल नाका के अधिकारीयों ने मानी मांगे
रॉड के दोनों साइड चार पहिया गाड़ी के सर्विस रोड बनेगा
,एम्बुलेंस एवं अग्निसमान के आने जाने के लिए अलग से खास गार्ड रखे जाएंगे
दु पहिया वाहन लेन को 5 फिट किया जाएगा
अगले 15 दिन में पिंडवाड़ा से शिवगंज तक के सारे गड्ढे भरे जाएंगे
,अगले 4 महीने में पूरे पिंडवाड़ा से शिवगंज तक के रोड पर डामर लेयर किआ जाएगा
,सिरोही तहसील, शिवगंज तहसील ओर सुमेरपुर नगर पालिका के सभी चार पहिया निजी वाहन सिर्फ 1 रुपए में जाएंगे
,29, 30, 31 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक स्पेशियल कैम्प लगेगा 1 रुपये का पास बनाने के लिये