खास खबर

सिरोही जिला कलक्टर द्वारा नगरपरिषद सिरोही को 84.4600 हैक्टेयर भूमि को स्थानान्तरित करने का आदेश जारी किया

सिरोही, 07 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा नगरपरिषद सिरोही में आवासीय, वाणिज्यिक, पार्क एवं अन्य विस्तार की आवश्यकताओं के मध्यनजर राजस्व भूमि कुल 190 खसरा नंबरान की कुल 84.4600 हैक्टेयर भूमि नगरपरिषद सिरोही को स्थानान्तरित करने का आदेश जारी किया गया। उक्त भूमि का उपयोग ऐसे बेघर लोगों के आवास के लिए उपलब्ध कराने के लिए किया जायेगा जिसके पास रहने के लिए वर्तमान में कोई जमीन उपलब्ध नहीं है, साथ ही आगामी समय में आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार घुमन्तु, निर्धन, अल्प आय एवं अन्य आवश्यकताओं वाले व्यक्तियों के लिए आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए इन स्थानिन्तरित भूमियों का उपयोग किया जा सकेगा। इन भूमियों पर आवासीय, वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ इत्यादि योजनाएं बनाकर भूमियां निलाम की जा सकेगी और इससे प्राप्त आय नगरपरिषद क्षेत्र के विकास के लिए खर्च की जा सकेगी। इससे नगरपरिषद की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होगी एवं नगरपरिषद के संसाधनों में वृद्धि होगी। नगरपरिषद के विकास के लिए उक्त जमीन स्थानांतरित की गई है। यह जानकारी अति0 जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने दी।

Categories