जेंडर संवेदनशीलता पर प्रशिक्षण कार्यशाला
सिरोही, 09 जुलाई। आऱ यू़ आई़ ड़ी़ पी़ द्वारा जेंड़र संवेदनशीलता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आबूरोड़ में आयोजित हुई।
कार्यक्रम टीआई प्रशिक्षण पी़एम़सी़बी़सी़ की ओर से मुख्य प्रशिक्षणकर्ता कावेरीदत्त व भूपेन्द्र कौशिक द्वारा दिया गया। प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन, अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार माण्डन, ने प्रोजेक्ट के संबंध में बताया कि शहर में आऱ यू़ आई़ ड़ी़ पी़ द्वारा जल प्रदाय व सीवरेज का कार्य करवाया जा रहा है, कार्यों में महिलाओं की सहभागीता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, इस दौरान आऱ यू़ आई़ ड़ी़ पी़ के सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर, सी.एम.एस.सी-।। उपेन्द्र गौड, ए. एस. ओ. सी.एम.एस.सी-।। श्रीमति इंदिरा चैहान चैधरी एवं एल. एण्ड टी., प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज विश्वास आदि उपस्थित रहे।