खास खबर

पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने सेवा ही संगठन -2 के तहत ’’कोविड़ संकट से निपटना’’ विषय पर’ वर्चुअल सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में संवाद किया

सिरोही, हरीश दवे | पूर्व मंत्री एवम अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश के लाखों कोरोना योद्धाओ ने कोरोना के खिलाफ पूर्ण रूप से राष्ट्रभाव से लड़ाई लड़ी जो अभी भी यह जारी है उन्होंने बताया कि पूरे देश ने मोदीजी पर भरोशा जताते हुए पूरा साथ दिया जिससे आज पूरे विश्व मे लोग आश्चर्य कर रहे है कि विशाल आबादी वाले राष्ट्र भारत मे अचानक तीव्रता से फैलते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने का श्रेय मोदी सरकार को जाता है। उन्होंने कोरोना पर राज्य की कोंग्रेस सरकार द्वारा बार बार दिए गए उटपटांग बयान बाजी को राजनीति कुंठा की संज्ञा देते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने हमेशा सोनिया गांधी व राहुल गांधी को खुश करने के लिए प्रधान मंत्री मोदी के के खिलाफ शब्दो का प्रयोग किया जो निंदनीय है उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान को समय समय पर ऑक्सीजन उत्पादन यूनिट,ओकसोमिटर,रेमडेसिवर,व वेंटिलेटर ,दवाईयां प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार पर बार बार भेदभाव करने के गलत आरोप लगाने की घिनोनी हरकत की। 

जिला अध्यक्ष नारायण जी पुरोहित ने बैठक में भाजपा जिला सिरोही द्वारा सेवा ही संगठन के तहत किए गए कार्य गिनाए और कार्यकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने विस्वास दिलाया कि भाजपा परिवार हमेशा जनता की सेवा में समर्पित रहेगा। बैठक का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने किया और IT प्रभारी विनोद रावल ने बैठक में किए गए प्रश्नों को मुख्य वक्ता से साँझा किए।

इस अवसर पर जिलामहामंत्री योगेंद्र गोयल, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया,आबूरोड मण्डल अध्यक्ष  भूपेन्द्र साम्ब्रिया, झाड़ोली मण्डल अध्यक्ष लीलाराम प्रजापत,अनिल अग्रवाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली, हिम्मत राजपुरोहित,माणक प्रजापत, जब्बर सिह सोलंकी,दीपेंद्र सिह देवड़ा,संजय सिंह पीठपुरा,सुरेश थिंगर,रोहित रावल,विजय गोठवाल सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories