खास खबर

प्रवर्तन निरीक्षक सुश्री हेमलता विश्नोई का RAS में चयन होने जिला कलक्टर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया

सिरोही, 22 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा शिवगंज प्रवर्तन निरीक्षक सुश्री हेमलता विश्नोई का राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा 2018 में 303 रैंक आने पर साफा पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सुश्री हेमलता विश्नोई पिछली भर्ती में भी चयनित हुई थी जो कि वर्तमान में फूड निरीक्षक के पद पर कार्यरत है ।

जिला रसद अधिकारी कालूराम खौड ने बताया कि हेमलता विश्नोई ने सर्वप्रथम द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के रूप में जॉइन किया परन्तु प्रशासनिक सेवा में जाने के अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने इस सेवा से परित्याग कर दिया। आखिरकार उन्होंने अपने सपने को साकार कर दिखाया । हेमलता ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंधित है अपनी इस सफलता का श्रेय स्वर्गीय दादाजीजी एवं माता पिता के साथ अपनी जिद लग्न एवं मेहनत को देती है। तमाम मुश्किलों के बाद भी हिम्मत नहीं हारना और लगातार डटे रहने से सफलता निश्चित ही मिलती है।

इस उपलक्ष पर प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं समस्त जिला रसद कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Categories