खास खबर

31 जुलाई तक एमनेस्टी स्कीम-2021

सिरोही, 22 जुलाई। वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से 31 जुलाई तक एमनेस्टी स्कीम-2021 जनंसपर्क पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत व्यापारियों से संपर्क करने के साथ साथ इस स्कीम का अधिकाधिक व्यवाहरियों द्वारा लाभ लेने के लिए मुख्यालय स्तर पर, तहसील स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों, कर सलाहकारों एवं प्रमुख व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें इस योजना से मिलने वाले लाभ व योजना की महत्ता के बारे में समझाते हुए इस योजना की विलिंगनेस प्राप्त करने के साथ-साथ समस्याओं का समाधान किया रहा है।

वाणिज्यिक कर अधिकारी हठे सिंह भाटी ने बताया कि एमनेस्टी स्कीम-2021 हर व्यवहारी के लिए उपयोगी है, जिनके किसी कारण से बकाया मांग राशि, घोषणा पत्र, आईटीसी मिसमेच आदि से संबंधित प्रकरण लंबित है वे प्रथम चरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक का इंतजार करने की बजाय तत्काल विभाग में पेश करते है तो उन्हें ब्याज, विलंब शुल्क व अन्य जुर्मानों में शत प्रतिशत छूट के साथ-साथ कर राशि में 10 प्रतिशत की छूट प्राप्ति का लाभ मिलेगा साथ ही व्यवहारियों से अपील करते हुए उन्होनें आश्वस्त किया कि उनके लंबित प्रकरणों पर विभागीय स्तर पर प्रकरण का निस्तारण तत्परता से होगा तथा इस संबंध में अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण विभागीय स्तर पर हो तथा अधिकाधिक व्यवहारियों का इस योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके इसके लिए एमनेस्टी जनसंपर्क पखवाड़ा (16 जुलाई से 31 जुलाई) की समयावधि के दौरान समस्त राजकीय अवकाशों में भी वाणिज्यिक कर विभाग के कार्यालय खुले रहेगे।

Categories