विकास कार्यो में ढूलमूल रवैया न अपनाकर कार्यो को शीघ्रता से अंजाम दे : जिला प्रमुख
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिला परिषद की बैठक में कांग्रेस जिला परिषद् सदस्यों ने टोल नाका जाम करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर जताया आक्रोश
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख हरीश दवे के अनुसार जिला जिला परिषद की साधारण सभा असाधारण तरीके से सम्पन्न हुई जिसमें जिला प्रमुख ओर उपस्थित प्रधान एवम जनप्रतिनिधियो ने अधिकारियों की लीपापोती सड़क निर्माण में घटिया कार्य ,रेती पत्थर के अवैध कारोबार झोला झाप डॉक्टरों की नीति,डेपुटेशन कारोबार पर अधिकारियों के टालमटोल जवाब ओर ठीक कर देंगे 2 महीने में हो जाएगा,ओर जनप्रतिनिधियों के पूछे सवाल के बदले उलट जवाब से अधिकारियों की जिला परिषद जवाब तलब किए
जिला प्रमुख तीखे तेवर दिखाते सार्वजनिक निर्माण विभाग,खनन विभाग,शिक्षा विभाग,ओर जलदाय विभाग के अभियंताओं से जवाब तलब की तो एक दूसरे का मुंह देखते रह ।उन्होंने कहा सुधर जाए और जनता के कार्यो व योजनाओ को पूर्ण किया जाए
अधिकारी आम जन के हितार्थ कराए जाने वाले विकास कार्यो में ढूलमूल रवैया न अपनाकर कार्यो को शीघ्रता से अंजाम दे और इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतें।
बैठक में उथमण टोल प्लाजा पर विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में गत दिनों हुए आन्दोलन में पाँच घण्टा जाम लगने पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने पर कांग्रेस के जिला परिषद् सदस्य कुलदीप सिंह द्वारा बैठक में हंगामा किया गया तथा सर्वसम्मत प्रस्ताव लेकर 10 दिवस में जाँच रिपोर्ट कर उनके खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव लिया।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रही जिला प्रमुख ने प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम जन के हितार्थ कराए जाने वाले विकास कार्यो को गति दें ताकि इन कार्यो के हो जाने से आम जन लाभांवित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यो की प्रगति रिपोर्ट बैठक में सदन के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि सदन में पारदर्शिता बनी रहें। उन्होंने कहा कि सदन में उठने वाले मुद्दें चाहे वे छोटे या बडे हों बैठक कार्यवाही विवरण में अवश्य ही लिखे जाएं जिससे कि आगामी बैठक में चर्चा कर उनके निस्तारित होने या उनकी प्रगति से सदन को अवगत कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदन में जो भी बिन निर्देश दिए कि अधिकारीगण प्रश्नों का सही प्रतिउत्तर दें तथा बताई गए समस्याओं पर की गई कार्यवाही से सदन के सदस्यों को अवगत कराये ताकि किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रहें।
बैठक में उन्होंने जलदाय विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में जहां -जहां आर.ओ. खराब हों और पानी किया हो उसकी अलग से रिपोर्ट प्रस्तृत करने के लिए विभागीय अधिकारियों को पांबद किया साथ ही सभी आर.ओ. चालू हालत में रखने के निर्देश दिए
जिला परिषद की 13 अगस्त को आयोजित बैठक में 22 अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दसदन में बताया कि सभी अनुपस्थित 22 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सदन में दिए।
बैठक के प्रारम्भ में भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धारा 370 कश्मीर में हटाने जाने पर भारत सरकार को आभार जताने का प्रस्ताव लिया
उप जिला प्रमुख कानाराम चैधरी, , शंकरलाल ने शिक्षा विभाग की प्रतिनियुक्ति के बारें में जानकारी सदन की पटल पर रखने की मांग की। जिला प्रमुख परसरामपुरिया ने बैठक में डीएलओ की जम कर क्लास ली और कहा कि काम जनता के हित मे ईमानदारी से करो या यहाँ से चलते बनो।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थें।