खास खबर

भामाशाह रघुनाथ माली ने शिशु पालना गृह निर्मित कर विभाग को किया समर्पित

सिरोही, 26 जुलाई, हरीश दवे । क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने कहां कि मां-बाप अथवा परिवार के किसी भी सदस्यों द्वारा बच्चों पर हाथ नही उठाना चाहिये इससे बच्चे के मन में भय उत्पन्न होता है वो अपना स्वाभाविक जीवन जीने में कमी महसूस करते है। भरपूर प्यार के माहौल में पल रहे बच्चे बडे होने पर चारो तरफ अपने काम से खुश्बु फैलाते है।

लोढा ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर न्याय गृह में भामाशाह रघुनाथ माली अध्यक्ष श्रीमती पुरीबाई पुनमाजी माली चेरिटेबल ट्रस्ट, सिरोही की प्रेरणा से बाबा रामदेव होटल सिरोही द्वारा निर्मित शिशु पालना गृह के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहां कि जो बच्चे अपराध करते है उसके लिए हम सब जिम्मेदार है कोई भी बच्चा जन्म से अपराधी नही होता है सही परिवेश एवं मार्गदर्शन के कारण बच्चा भटक जाता है, उन्हें सही मार्ग पर लाना हम सब का दायित्व है। लोढा ने नाबालिक लडकियों से बलात्कार मामले में अपनी एक जनहित याचिका का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का विधि आयोग का दिया गया आदेश ऐतिहासिक साबित हुआ। जिस कारण शासन को अपनी नीतियों को व्यवस्थापक विधिसंवत बदलाव करना पडा एवं लोढा ने भामाशाह परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहां कि समाज सेवा में रघुभाई माली ने सिरोही का नाम गौरवांवित किया है एवं शिशु को ईश्वरीय रूप बताकर इसकी देखभाव पूर्ण मातृत्व के साथ करने हेतु विभाग को कहा एवं उपस्थिति जन सामान्य से निवेदन किया कि आप अपनी आमदनी का दस प्रतिशत समाज के सहयोग में देने हेतु आग्रह किया।

नगर परिषद सिरोही के सभापति महेन्द्र मेवाडा ने भामाशाह रघुनाथ माली के द्वारा निर्मित पालना गृह के भवन की प्रशंसा की एवं विभाग से निवेदन किया कि भविष्य में भामाशाह सहयोग हेतु मुझे भी सेवा का अवसर देने का कहा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुरीबाई पुनमाजी माली चेरिटेबल ट्रस्ट, सिरोही के अध्यक्ष रघुनाथ माली ने विभाग का धन्यवाद दिया कि मुझे इस नेक कार्य के लिए चुना। उन्होंने अवगत करवाया कि राजेन्द्र पुरोहित एवं कल्पना कंवर राणावत ने मुझे पालना गृह के निर्माण हेतु निवेदन किया था जिस हेतु मैं सदैव इनका आभारी रहूंगा एवं भविष्य में ऐसे नेक कार्य हेतु सदैव तत्पर रहूंगा।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बच्चों के अधिकारों के लिए सतर्क रहने एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु अभिभावकों को सजग रहने का निवेदन किया। उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि आप इस पालना गृह के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे एवं ईश्वरीय स्वरूप शिशु को नवजीवन देकर नेक कार्य में अपनी सहभागिता देवे।

उद्घाटन के प्रारंभ में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने पालना गृह को लेकर संक्षिप्त जानकारी देते हुए अवगत करवाया कि प्राप्त शिशु को किस प्रकार संस्था में प्रवेश देकर विभाग किस प्रकार पूर्ण लालन-पालन के साथ समर्थ एवं सक्षम परिवार को दत्तक में विधिक रूप से सुपुर्द करता है। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रतन बाफना ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं विधिक रूप से सहयोग में सदैव तत्पर रहने की बात कही।

कार्यक्रम का मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजाराम चैधरी ने उपस्थिति अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह से पूर्व विधायक संयम लोढा ने पालना गृह में पूजा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर पालना गृह का शिलान्यास किया गया। विधायक महोदय एवं जिला कलक्टर महोदय द्वारा फीता काटकर गुडिया से माॅक ड्रिल के माध्यम से प्रक्रिया को समझा एवं पधारे अतिथियों का विभाग द्वारा माल्यार्पण, साफा पोशी एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिथियों के अलावा बाल कल्याण समिति रतन बाफना, महिला एंव बाल विकास की उपनिदेशक अंकिता राजपुरोहित , डाॅ राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार , श्रम कल्याण अधिकारी डुंगराराम , पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मंचाशीन रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा बाल कल्याण समिति सदस्य प्रताप सिंह नून, शशिकला मरडिया, उमाराम रेबारी, प्रकाश माली एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य गजेन्द्र सिंह देवडा व सरोज कंवर एवं कार्यक्रम संचालक कार्तिकेय शर्मा को स्मृति चिन्ह भेट किया। इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक मदनसिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक बिश्नोई, क.लेखाकार घनश्याम चैधरी, बाल अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी कन्हैया लाल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार, प्रिंस सिंह, दिलीप धवल, वसीम खान, गोविन्द सिंह, सहायक कर्मचारी भानाराम, महेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार, छगनलाल, देवेन्द्र कुमार, संजय कुमार, हितेश कुमार, गणेश माली, सविता माली एवं आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट,
हरीश दवे

Categories