खास खबर

जिला निष्पादक समिति बैठक आयोजित हुई

सिरोही, 30 जुलाई। आत्मा परियोजना के सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जिला निष्पादक समिति बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने स्माईल-3.0 के तहत नामांकित समस्त विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत मैपिग कर स्माईल कार्यक्रम से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन जोडना सुनिश्चित करें। आबूरोड एवं रेवदर सीबीईओ को विशेष प्रयास कर बकाया बच्चों को जोडने के निर्देश दिये। सर्वे में चिन्हित नवप्रवेशित, ड्राॅपआउट एवं अनामांकित बच्चों में से अब तक विद्यालय में प्रवेश से वंचित रहे समस्त बच्चों को विशेष अभियान चलाकर जोडा जावें। सीबीईओ शिवगंज आगामी बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होकर विभागीय प्रगति से अवगत करावें। प्रत्येक सीबीईओ को पूर्व में ब्लाॅकवार 10-10 विद्यालय खेल मैदान का लक्ष्य आवंटित कर खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन, समतलीयकरण, चार दिवारी, खेल उपकरण एवं खैल मैदान का विकास एवं सौन्दर्यकरण स्थानीय भामाशाह तथा महानरेगा से प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिये गये थे। शिवगंज, आबूरोड व रेवदर ब्लाॅक को खेल मैदान के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए निर्देशित किया साथ ही सहायक अभियंता, समग्र शिक्षा को निर्देश दिये कि वे कार्यालय सीईओ, जिला परिषद से सम्पर्क स्थापित कर खेल मैदान के प्रस्तावों का निस्तारण समय पर करावें। प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक कोर्ट यथा बैडमिन्टन/हाॅकी/फुटबाल/वाॅलीबाल/बाॅस्केटबाल विकसित करने के निर्देश दिये। इस कार्य की समीक्षा सीबीईओ स्वयं करेगे। समस्त सीबीईओ अपने ब्लाॅक की रैंकिग सुधार हेतु विशेष येाजना बनाकर 3 अगस्त तक आवश्यक रूप से कार्यवाही करे तथा न्यून प्रगति वाले पीईईओ का चयन कर 2 अथवा 3 के ग्रुप में संबंधित ब्लाॅक कार्यालय में बुलाकर शालादर्पण की समस्त प्रविष्टि पूर्ण करवाये तथा उनका मार्गदर्शन भी करें। पिण्डवाडा, रेवदर एवं आबूरोड सीबीईओ को उनकी कम प्रगति रिपोर्ट के कारण उन्हे विशेष कार्ययोजना बनाकर रैकिंग सुधारने के निर्देश दिये। जिला रैकिंग में अपेक्षित वृद्धि नही होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने जिला स्तर से जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा, लेखाधिकारी को ब्लाॅक में भेजकर प्राथमिकता से निस्तारण कार्य को सम्पादित करेगे। आगामी माह की निस्पादक समिति बैठक में अनुपयोगी नकारा सामग्री निस्तारण का कार्य पूर्ण किया जावे अर्थात एक भी पत्रावली/प्रस्ताव अनिस्तारित नही रहे। समस्त विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाकर उनका आधार लिंकेज करवाया जाना सुनिश्चित करें। आधार कार्ड कार्य के लिए ब्लाॅकवार प्रतिदिन की शीट बनाकर उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग कर सभी बच्चों के आधार कार्ड शत प्रतिशत बनवाएँ जाये। पिछले वर्ष 2019-20 में जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा परिणाम न्यून थे। उन विद्यालयों को अधिकारियों में आवंटित कर परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु विशेष प्रयास किये जाये। स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा कर अपूर्ण कार्यो को जल्द ही पूर्ण किये जावें। सहायक अभियंता, समग्र शिक्षा, सिरोही को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग से सम्पर्क स्थापित कर बकाया 27 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन का कार्य निस्पादित करावें। साथ ही प्रतिनिधि टाटा ट्रस्ट को आबूरोड ब्लाॅक में सोलर इलैक्ट्रिक सिस्टम लगाने हेतु निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में एक खेल मैदान होना चाहिए तथा बच्चों के लिए खेल की सुविधा उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्थाए सुनिश्चित करें।

इस बैठक का संचालन समग्र शिक्षा के परियोजना समन्वयक कान्तिलाल खत्री एवं सहायक परियोजना समन्वयक दुर्गेश गर्ग द्वारा किया गया। बैठक में एजेण्डावार प्रजेन्टेशन जिला एमआईएस श्री हर्ष माथूर द्वारा प्रदर्शित किया गया। बैठक में जिला एवं ब्लाॅक स्तर सके समस्त शिक्षाधिकारी के साथ-साथ जलदाय, जिला परिषद, आईसीडीएस, विभिन्न गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि मौजुद थे।

Categories