खास खबर

खड्डों में तब्दील सिरोही नगर परिषद क्षेत्र, खड्डों से इंसान को जोखिम, गोवंश गिरता खड्डे में

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में चरमराई यातायात पार्किंग व्यवस्था, मुख्य मार्गो पे अतिक्रमन, हर मोहल्ले में भटकता गोवंश।

नगर की जनसमस्याओं के समाधान में कार्य होंगे: उपसभापति सिंघी।

रिपोर्ट हरीश दवे

 

सिरोही | राजस्थान विधानसभा के अव्वल विधायक संयम लोढा के निर्वाचन क्षेत्र सिरोही विधानसभा के सिरोही नगर परिषद में भले ही विधायक लोढा ने अपने राजनीतिक कौशल और भाजपा बोर्ड को भरस्टाचार का प्रतीक बना अपनी व्यूह रचना से सभापति महेंद्र मेवाड़ा के एम फेक्टर के चलते कोंग्रेस बहुमति का बोर्ड बनाने में सफलता मिली और भाजपा की मेजोरिटी को पंगु बना दिया।पर मौजूदा बोर्ड ने गत भाजपा बोर्डो की कार्य शैली को ही अपनाया और कोरोना काल से निपटते विधायक संयम लोढा ने जिला मुख्यालय पर अन्य विकास कार्य मंजूर करवाये पर सिरोही बोर्ड जनता की आकांक्षाओ पर खरा नही उतरा।पूरे नगर की सड़कों के हाल खस्ता है और हर वार्ड खड्डों में तब्दील है।

जिसमे आदर्श नगर लिंक रोड, नेहरू नगर,सरूपः नगर,में सड़कों की हालत खराब है और बिना परमिशन जलदाय विभाग द्वारा बार बार लाइन खोदने ओर उसे फिर नगर परिषद या ठेकेदार द्वारा बन्द नही करने से आम जन बारिश में हर मोहल्ले में खड्डों से त्रस्त है। उधर झुपड़ी मार्ग के नाले में जल भराब की स्तिथि में नगर परिषद द्वारा सर के एम दरगाह रोड पे सड़क खोदी गई जिसे दोनो तरफ से बेरिकेटिंग लगा के बन्द नही किया गया जिस वजह से अपरान्ह एक गाय खोदे गड्ढे में गिर कर दो घण्टे तड़पती रही और बाद में नगर परिषद एसआई के साथ नप कार्मिक जेसीबी मशीन ले कर आये और कड़ी मशक्कत के बाहर गाय को बाहर निकाला।

नगर परिषद द्वारा जल निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे के दौरान जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूट गई और दोनो विभागों का तालमेल नही होने से खड्डा नही भरा गया और जनता दिक्कत झेलती रही और रात्रि करीब10 जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कार्मिकों व नगर परिषद के एसआई की मौजूदगी में नया पाइप लगा खड्डा भरने की कार्रवाई हुई। मानसून के तेज होने की संभावना में नगर परिषद अब तक अनेक स्थानों पे नालो की भी सफाई नहीं करवा सकी वही नगर परिषद ओर जल संसाधन खण्ड के अधीन तालाबो व उनके जल आवक मार्गो से बबूल नही कटे।

सफाई ठेकों के गड़बड़झाला में नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है।नगर के कचरा स्टैंडो पर कचरे व पॉलीथिन बेग के जमावड़े में अर्बुदा गोशाला से छोड़े गए नन्दी ओर गोवंश कचरे में आहार तलाशता हाइवे,मुख्य मार्गो,गौरव पथ,बस स्टैंड मार्ग पर भटक रहा है।और रही सही कसर मुख्य मार्गो के अस्थायी अतिक्रमन,सर्वत्र अवैध पार्किंग व अवैध पार्किंग स्टैंडों पे वाहनों के जमावड़े में आम आदमी का चलना फिरना भी दूभर है।बोर्ड के आयुक्त महेंद्रसिंह चौहान और सभापति महेंद्र मेवाड़ा सदैव दावा करते आये है कि नगर के अस्थाई अतिकर्मनो को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित किया जाएगा।बदहाली की भेंट चढ़े पैलेस रोड के किनारे लोरिया नही लगेगी।

आवारा पशुओं की समस्या का हल होंगा ओर भटकता गोवंश अर्बुदा गौशाला में रखा जाएगा।सिंगल यूज पॉलीथिन बेग पर नगर में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेग इस्तेमाल पर कारवाई होगी।व बाजार की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में इरादे भी दिखाए पर नगर परिषद बोर्ड के विजन के अभाव में गत बोर्ड के अधूरे कार्य सीवरेज लाइन योजना के अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना को सही व सुचारू रूप से नही चला पाया।मौजूदा बोर्ड में जनता की समस्याओ के समाधान में तो जनता स्वयं को ठगा महसूस करती है।वही अवैध अतिक्रमन व अनाधिकृत बांध काम की तो नगर परिषद के रेवेन्यू को ताक पे रख बहार आई हुई है।

समय रहते अगर विधायक संयम लोढा ने नगर परिषद कोंग्रेस बोर्ड की कारगुजारियों पे अंकुश लगा बरसो से नगर परिषद की मूल समस्याओ के समाधान व जिला मुख्यालय की नगर पालिका जो नगर परिषद सिरोही में तब्दील तो हो गई।लेकिन जिला मुख्यालय की सुंदरता पे कालिख पोतते अतिक्रमणों व अवैध पार्किंग व आवारा पशुओं की समस्या से निजात नही दिलवाई।तथा कोंग्रेस बोर्ड चुनावी वायदों पे खरा उतर सिरोही के विकास ओर जन समस्याओ के समाधान में असरदायक नही बना तो उसके परिणाम वैसे ही होंगे जैसे पूर्व गोपालन मन्त्री ओटाराम देवासी को करोड़ो रुपयों के विकास कार्य करवाने के बावजूद सिरोही भाजपा बोर्ड की वजह से झटका लगा। नगर की समस्याओं को लेकर पार्षद जितेंद्र सिंघी से नगर की गलियों में खड्डों, चरमराई सफाई व्यवस्था,आवारा पशुओं के संकट,बदहाल यातायात पार्किंग व्यवस्था निदान बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बाबत बोर्ड में चर्चा हो चुकी है व सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने आयुक्त साहेब से भी बात की है।गली मोहल्लों की टूटी सड़को की मरम्मत के ठेके हो चुके हैं। तथा आने वाले दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा।

Categories