विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता रथ यात्रा को दी हरी झंडी, जिले में 7 दिन तक होंगे जागरुकता कार्यक्रम : डॉ. राजेश कुमार
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
विश्व स्तनपान सप्ताह शुरू, जिले में 7 दिन तक होंगे जागरुकता कार्यक्रम - CMHO डॉ. राजेश कुमार
सिरोही- जिले में मनाया जा रहा विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरोही, महिला बाल विकास विभाग सिरोही के सयुंक्त तत्वावधान में ममता हैल्थ इंस्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड सिरोही के सहयोग से विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त 2021) तक के तहत जागरूकता रथ यात्रा को दी हरी झंडी स्वास्थ्य भवन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिरोही से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक कुमार, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अंकिता राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
रथ रवाने होने से पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्वारा उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहित ममता संस्थान सहित सभी को कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम गावो में सुदुर क्षेत्रो में महिलाओं को विश्व स्तनपान के बारे में जागरूकता लाए उन्हें शिशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल सम्बंधित स्वास्थ्य जानकारी देना है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की यह रथयात्रा ऑडियो वॉइस के द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय से रवाने होकर सिन्दरथ, धानता, तेलपीखेड़ा सहित विभिन्न गांवों में होते हुए रेवदर ब्लॉक के गुलाबगंज, रेवदर, लुनोल, करोटी व वरमाल के विभिन गांवों में विश्व स्तनपान रथयात्रा के द्वारा धात्री महिलाओं को जागरूता का संदेश दिया जायेगा।
इस अवसर पर ममता संस्थान जिला प्रबन्धक वन्दना जोनवाल, जिला आशा कॉर्डिनेटर चंद्रप्रकाश लोहार, ममता संस्थान कार्यक्रम अधिकारी लुम्बाराम पारंगी, जगदीश प्रजापत,जबराराम सुनीता बैरवा सहित ओम प्रकाश मौजूद रहे।