खास खबर

11 साल के बच्चे के अपहरणकर्ता को सिरोही पुलिस ने दो घण्टे में दबोचा, डेढ़ करोड़ की फिरौती की रखी थी मांग

अपहरण की सूचना मिलते ही विधायक संयम लोढा ने की एसपी सिरोही से बात।

सिरोही, हरीश दवे | बीती रात्रि पूर्व शिवगंज की कुटुम्ब कॉलोनी से अपहृत हुए बालक की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशानुसार गठित टीम ने 2घण्टे के अल्प समय बालक को अपह्रत करने वाले को गिरफ्तार कर बालक को उसके माता पिता को सौपा। धर्मेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बताया कि शिवगंज से 3अगस्त को 11 वर्षीय बालक का फिरौती के लिये अपहरण होने पर बालक को देर रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग सरहद गांव ढोला जिला पाली से अपहरणकर्ता से छुडाकर संरक्षण में लिया गया एवं अपहरणकर्ता को दस्तयाब करते हुये व उसके द्वारा प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही धर्मेंद्रसिंह जिला पुलिष अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन व मिलनकुमार जोहिया अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सम्पादित हुई ।

बीती रात्रि 3 अगस्त को वक्त करीब 11ः30 पीएम पर पुलिस थाना शिवगंज पर उपस्थित आकर ललितकुमार पुत्र नाथुलाल सोनी निवासी कुटुम्ब काॅलोनी शिवगंज ने इस आशय की मौखिक इत्तला दी कि ‘उसके 11 वर्षीय भतीज का अपहरण हो गया है व फिरौती की मांग के लिये बालक के पिता लक्ष्मण सोनी के पास 11ः13 पीएम पर फोन आया है’। ऐसे में थानाधिकारी द्वारा घटना से अवगत कराये जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही व वृताधिकारी सिरोही मामले को गंभीरता से लेते हुये शिवगंज पहुंचे। अपहरणकर्ता के द्वारा अलग-अलग मोर्बाइ ल नम्बरो से बालक के पिता लक्ष्मण सोनी को फोन कर बालक को छुडाने के बदले में डेढ करोड रूपयो की फिरौती मांगी। इस पर अपहरणकर्ता द्वारा प्रयुक्त मोबाईल नम्बरो का तकनिकी
विश्लेषण करते हुये आवश्यक अग्रिम कार्य वाही व तलाश के लिए मदनसिंह वृताधिकारी सिरोही, विक्रमसिंह एएर्सआइ , चन्द्रसिंह कानि. थाना शिवगंज को सरकारी वाहन सहित एक अन्य प्राइवेट वाहन से सुमेरपुर, साण्डेराव, ढोला व पाली की तरफ रवाना किया। इस पर उक्त टीम द्वारा नेशनल राजमार्ग सरहद ढोला जिला पाली से करीब 01ः30 एएम पर अपहृत बालक को संरक्षण में लिया, अपहरणकर्ता देवेश पुत्र गोपीकिशन जाति सोनी उम्र 39 साल निवासी बी-3, उम्मेद निवास, शिवरोड रातानाडा जोधपुर को
दस्तयाब किया एवं अपहरण में प्रयुक्त मोटरर्साइकील को जब्त किया।

अपहृत बालक के चाचा ललितकुमार द्वारा इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि जिसमे 03अगस्त को उसका छोटा भाई लक्ष्मण सोनी काम से बाहर गया हुआ था। लक्ष्मण का 11 वर्षीय पुत्र घर के बाहर कुटुम्ब काॅलोनी में खेल रहा था वक्त करीब 10ः30 बजे म मेरा र्भाइ घर पर आया व बालक को ढुंढा तो वह घर पर नहीं मिला। उसको इधर-उधर ढुंढा मगर नहीं मिला। वक्त करीब 11ः13 पीएम पर रात्रि में मेरे भाई लक्ष्मण सोनी के फोन पर एक काॅल आया व बताया कि आपका बच्चा मेरे कब्जें में है, आधे घण्टे में डेढ करोड रूपये या सोने की व्यवस्था कर दो, मैं बोलु उस जगह पहुंचा देना और अपने बच्चें को ले जाना, पुलिस को खबर की या रूपये नही दिये तो आपके बच्चे के हाथ पैर कांट देंगे।“ उक्त रिपोर्ट पर धारा 364ए, 365 भादंसं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान
श्री बुद्धाराम थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज द्वारा किया जा रहा है।

इस कार्य वाही में मदनसिंह वृताधिकारी सिरोही, बुद्धाराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज, करणीदान उ.नि. डी.सी.आर.बी., विक्रमसिंह एएर्सआइ , नरपतसिंह हैड कानि., भवानीसिंह हैड कानि. डी.सी.आर.बी., चन्द्रसिंह कानि., वीरेन्द्रसिंह कानि., चनणाराम कानि., जगदीश कुमार कानि. वृत कार्यालय सिरोही व नरेन्द्र कुमार कानि. डी.सी.आर.बी. का सराहनीय योगदान रहा है।

Categories