खास खबर

गांवों में ग्रामदानी के राजस्व रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने की मांग : लुम्बाराम चौधरी

सिरोही, हरीश दवे | भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि सिरोही जिले में ग्रामदानी गांव आए हुए हैं जिसमें हजारों किसान हैं ग्रामदानी गांवो की वर्तमान जमाबंदी ऑनलाइन फिडिंग नहीं होने के कारण ग्रामदानी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान ऋण माफी योजना व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे हजारो किसान योजनाओ के लाभ से वंचित है जबकि अन्य राजस्व गांवों को उक्त लाभ मिल रहा है 

चौधरी ने बताया कि राजस्थान ग्रामदान अधिनियम एवं नियमों के अनुसार ग्रामदानी गांव की भूमियों का नामांतरकरण  ग्रामसभाओं के नाम खोला जाता है ग्रामसभाओं का नाम नामांतरकरण खोलने हेतु राज्य सरकार का परिपत्र दिनांक 30.1.85 किया गया है जिसमे ग्रामदानी गांवों का भू अभिलेख रिकॉर्ड ग्राम सभाओं को प्राप्त हो जाता है।  ग्रामदानी गांवों के किसानों को भूमि धारण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होने पर ग्रामसभा द्वारा जारी प्रमाणपत्र को वैध माना गया है।

चौधरी ने मांग कर बताया कि सिरोही जिले के ग्रामदानी गांवों का रिकॉर्ड ऑनलाइन फीडिंग करवाकर किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके।

Categories