स्वास्थ्य

भ्रमणशील दंत चिकित्सा वैन ने दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का किया उपचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आबूरोड में डेंटल-वैन शिविर का हुआ आयोजन : डॉ. राजेश कुमार

सिरोही 06 अगस्त, हरीश दवे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि भ्रमणशील दंत चिकित्सा वैन का कैम्प सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आबूरोड में आयोजित हुआ। शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर आरबीएसके में दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आबूरोड में शुक्रवार को दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. हिमांशु गोरावत ने आरबीएसके में दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया। यहाँ कुल 52 बच्चों के दाँतों का परीक्षण किया गया। इस दौरान 37 बच्चों का उपचार कर डेंटल हाईजीन का परामर्श देकर दवाईयां दी गयी। शिविर में समस्त आरबीएसके स्टाफ उपस्थित रहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि डेंटल-वैन शिविरों में निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार आरबीएसके मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा आरबीएसके में ग्रसित दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जा रहा है।

Categories