प्रशासनिक

पश्चिम बनास बांध का जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा किया गया निरीक्षण

सिरोही, 07 अगस्त, हरीश दवे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ पश्चिम बनास बांध के स्लूस गेट, ओवरफ्लो व पाल का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा पश्चिम बनास बांध की भराव क्षमता के संबंध में जानकारी चाहने पर जल संसाधन खण्ड सिरोही के अधिशाषी अभियंता रंजन कंसारा ने अवगत करवाया गया कि बांध का कुल गेज 24 फिट है तथा कुल भराव क्षमता 1380 उबजि है व आज बांध का गेज शून्य तथा भराव क्षमता भी शून्य है, साथ ही मिट्टी से भरे गए कट्टों, खाली कट्टों, पाल की सुरक्षा, गेटों के ऑयलिंग ग्रीसिंग के बारे में जानकारी दी।

कलेक्टर ने जिले के अन्य बांधों के गेटों की ऑयलिंग ग्रीसिंग करने, कट्टे भरने, मानसून के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए । मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मनीष जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता हितेश मेघवाल को भी आवश्यक निर्देश दिए।

Categories