खास खबर

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 19 अगस्त तक जिले में मोबिलाइजेषन कैम्प

सिरोही, हरीश दवे। "भारत की आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत मोबिलाइजेषन कैम्प में प्रषिक्षण राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम की ओर से आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तहत 13 से 19 अगस्त तक जिले में मोबिलाइजेषन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के लिए ग्रामीण युवक युवतियों का चयन कर विभिन्न क्षेत्रों में कौषल प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस क्रम में मंगलवार को विवेकानंद शिक्षण संस्थान पिण्डवाडा की ओर से मोबाइल वैन के जरिये कैम्प का शुभांरभ हुआ। इस अवसर पर RSLDC के जिला कौषल समन्वयक कमेलष सिंह विवेकानंद शिक्षण संस्थान के हेड नीरज शर्मा व रोहित शर्मा, कालुराम एव फतेह राज सिंह आदि मौजूद थे।

Categories