पंचायत आम चुनाव

पंचायतीराज चुनाव-2021: सिरोही जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन संबंधी वीसी के माध्यम से बैठक ली

सिरोही, 19 अगस्त, हरीश दवे। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल से निर्वाचन से संबंधित जिले के समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की अक्षरक्षः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मतदान दिवस से पूर्व अपराधियों , असामाजिक तत्वाों, हिस्ट्रीशीटर्स, समाज कंटकों, शराब माफियाओं की पहचान कर सूचिबद्व किया जाकर उनके विरूद्व दण्ड प्रक्रिया संहिता से संबंधित प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल लाई जाए। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धनबल, बाहुबल व शस्त्रबल को सख्ती से नियंत्रित किए जाकर कानून कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पडोसी राज्यों से अवैध व वैध शस्त्रों की जिले में आवागमन पर सख्त निगरानी रखी जाए।

निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं के दौरान कोविड-19 अन्तर्गत जारी गाईड लाईन पूर्ण पालना हेतु मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग , थर्मल स्क्रीनिंग , सेनेटाईजर व मास्क की पूर्ण व्यवस्था की जाए। मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की पंक्तियों के लिए दो गज की दूरी पर गोल घेरे बनाए जाए। महिला मतदाताओं की पहचान के लिए मतदान केन्द्र पर आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की नियुक्ति की जाए।

बैठक में क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के निर्धारण , जोनल मजिस्ट्रेट्स के साथ पुलिस बल की नियुक्ति, मतदान दिवस पर पुलिब बल की नियुक्ति, मतपत्र मुद्रण , मतदान दलों की सामग्री के बैग तैयार करने , सामग्री संग्रहण व वितरण व्यवस्था, मतगणना संबंधित व्यवस्था, ईवीएम व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था एवं अन्य सामान्य जानकारी पर चर्चा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक का संचालन अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड किया जबकि अति. पुलिस अधीक्षक डाॅ देवेन्द्र शर्मा समेत विभिन्न प्रभारी अधिकारीगण मौजदू थे।

Categories