स्वास्थ्य

नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ने ग्यारह सूत्री मांगपत्र जिला कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा

9 अगस्त से 23 अगस्त तक एन टी ए आई मना रही है "नर्सिंग शिक्षक माँग पखवाड़ा"

सिरोही, 19 अगस्त, हरीश दवे। दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राजस्थान प्रांतीय महासमिति द्वारा आह्नवित राज्यव्यापी आंदोलन "नर्सिंग शिक्षक माँग पखवाड़ा" के तहत आज सिरोही जिला कमिटी की और से माननीय विधायक श्री संयम लोढ़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्री मांगपत्र भेजा गया

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनीता नटराजन ने बताया कि नर्सेज शिक्षको की राज्य सरकार द्वारा लगातार अनदेखी व उनकी मांगों की उपेक्षा करने से नर्सिंग शिक्षको मे नाराजगी है इसलिए राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा प्रांतीय महासमिति द्वारा की गयी है। जिसमे 9 अगस्त से 23 अगस्त तक "नर्सिंग शिक्षक माँग पखवाड़ा " मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिले से जिला कलेक्टर , विधायक एवम मंत्री महोदयो को संगठन का मांगपत्र मुख्यमंत्री एवम राज्यपाल महोदय के नाम भेजकर एसोसिएशन की लंबित एवम ज्वलंत ग्यारह सूत्री माँगो के समाधान की माँग की जा रही है।

एसोसिएशन के जिला सरंक्षक श्री रमेशचंद्र गुरु ने बताया कि कोरोना काल में नर्सेज ने अदम्य साहस से कार्य किया है उसकी प्रशंसा राज्य के समस्त जनप्रतिनिधियों ने भी की है, तथा चिकित्सा मंत्री जी ने सार्वजनिक रूप से नर्सेज को प्रोत्साहित करने हेतु पदनाम नर्सिंग व्याख्याता करने का आश्वासन दिया परंतु नर्सेज के अन्य संवर्ग के साथ पदनाम परिवर्तित नही करने से नर्सिंग शिक्षक अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने अन्य माँगो पर बोलते हुए कहा कि एएनएम प्रशिक्षण केंद्रो पर नर्सिंग अधीक्षक के पद को नर्सिंग प्रधानाचार्य करना एवम उपप्रधानाचार्य का पद स्रजीत करना, नर्सेज शिक्षको की समयबद्ध पदोंन्ती करना, स्ववित्तपोषित नर्सिंग कॉलेजों मे यूजीसी मापदंडानूसार पद स्रजन करना, एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण केंद्रो को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत करना, संविदा पर नियुक्त नर्सिंग शिक्षको को नियमित करने की नीति बनाना एवम नियमित होने तक मानदेय में वृद्धि, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, केंद्र के समान वेतन भत्ते एवम निजी क्षेत्रों मे कार्यरत नर्सिंग शिक्षको को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार न्युन्तम बीस हजार रुपये मासिक मानदेय, संगठन की मुख्य माँग है जिस पर अविलंब सरकार को निर्णय लेना चाहिए अन्यथा संगठन 24 अगस्त से आंदोलन के लिए मजबूर होगा ।

आज ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्यक्ष सुनीता नटराजन, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्रपाल सिंह, विजय पूर्बिया, सलोमी एम बेबी, शुभा देव, नीरज शर्मा नर्सिंग शिक्षक मौजूद थे।

Categories