पंचायत आम चुनाव

पंचायतीराज चुनाव-2021: प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दल को अन्तिम प्रशिक्षण देकर मतदान केन्द्रों के लिए दल रवाना

सिरोही, 25 अगस्त, हरीश दवे। पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन हेतु पंचायती समिति आबूरोड-रेवदर क्षेत्र हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमति शैली वाय किसनानी , जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद, अति0 कलक्टर कालूराम खौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, माउट आबू उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा, रेवदर उपखंड अधिकारियो की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर विपिन डाबी, राजेश बारबर, राजीव त्रिवेदी, नरेश परमार, अशोक पुरोहित, हनन्वतसिंह महेचा, महेन्द्रसिंह राव एवं रमेश कुमार रावल ने पंचायतीराज आम चुनाव 2021 अंतर्गत प्रथम चरण के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण खंडेलवाल छात्रावास, सिरोही में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक आबूरोड एवं प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रेवदर मतदान दलों को दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा पीआरओ, प्रथम, द्धितीय, तृतीय एवं चतुर्थ के दायित्व व कर्तव्य, चुनौजी वाले क्षेत्रों से कैसे निपटे, निविदत मतपत्र, अन्धे, शिथिलांग, अल्प आयु, टेन्डर वोटर के मामले व गोपनीयता के बारें में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। पश्चात समस्त अधिकारी खंडेलवाल छात्रावास सिरोही से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही प्रस्थान कर सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान किया गया।

जिले में प्रथम चरण पंचायत समिति आबूरोड व रेवदर के लिए 26 अगस्त (गुरूवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा।

 

Categories