प्रेरणादायक

सिरोही जिले को पहला अवार्ड विरोली गाँव के सज्जन सिंह देवड़ा को मिला डीजीपी डिस्क अवार्ड, राजभवन चोरी के मामले में पर्दाफाश करने जवानों को किया सम्मानित

सिरोही- राजभवन आबूपर्वत में ब्रिटिश काल की एंटीक 7 बंदूके चोरी करने के मामले में पर्दाफाश करने में अहम भूमिका रही सिरोही जिले पुलिस के जवानों को डीजीपी डिस्क अवार्ड जिले को पहली बार सम्मानित किया गया। आबूपर्वत स्थित राजभवन में रखी ब्रिटिश काल की एंटीक 7 बंदूके कोई अज्ञात चोर ने वर्ष 2019 में चोरी की गई थी इस की जाँच पड़ताल कर मुज्लिम को गिरप्तार करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक अचल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में गटित टीम ने उदयपुर रेंज के मुज्लिम को गिरप्तार करने सिरोही जिले के हेड कास्टेबल सज्जन सिंह देवड़ा (विरोली), कास्टेबल देवी सिंह देवड़ा (विरोली) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जोधपुर आई जी नवजोत गोगोई ने जिले का पहला डीजीपी डिस्क अवार्ड देकर विरोली गाँव के हेड कास्टेबल सज्जन सिंह देवड़ा, कास्टेबल देवी सिंह देवड़ा को सम्मानित किया। विरोली गाँव के सज्जन सिंह देवड़ा के बड़े भाई सेवानिवृत्त सीआई गोपसिंह देवड़ा को राष्ट्रपति पुलिस अवार्ड से सम्मनित हो चुके है।

Categories