सिरोही से सुनीता नटराजन बेस्ट नर्सिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, 5 सितंबर | देश के पूर्व रास्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को देश मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है! इसी श्रृंखला मे दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान प्रदेश कमिटी के द्वारा निजी एवम सरकारी क्षेत्रों मे कार्यरत अठारह नर्सिंग शिक्षको को बेस्ट नर्सिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है!
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि ये अवार्ड संगठन के सभी सदस्यों की बहुमत राय के आधार पर नर्सिंग शिक्षको द्वारा उनके किये गए प्रोफेशनल कार्यो के आधार पर प्रदान किये गए है! जिसमे सिरोही जिले से यह पुरुष्कार एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत प्रधानाचार्य सुनीता नटराजन को मिला है! उनके साथ करौली के प्रधानाचार्य हरसहाय गुर्जर, एसएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग से डा समता सोनी, स्कूल ऑफ नर्सिंग से अनिल चौधरी, ओमप्रकाश मेघवाल, सुनीता धारीवाल, रामजीलाल कुमावत,निम्स नर्सिंग कॉलेज के उप प्राचार्य डा वीरेंद्र चौधरी, सीकर जीएनएमटीसी से प्रताप सिंह यादव को, गंगानगर की टांटिया विश्वविधालय के नर्सिंग डीन डा अशोक यादव को, बाड़मेर जीएनएमटीसी के चैनाराम प्रजापत को, को, नागौर के प्रधानाचार्य दामोदर आचार्य को, पाली के प्रधानाचार्य के सी सैनी को, जोधपुर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मुरलीधर शर्मा को, उदयपुर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डा विजयम्मा अजमेरा को, कोटा नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य कस्तूर चंद मेघबाल को, बूंदी एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से शोभित गहलोत को भी प्रदेश कमिटी द्वारा इस पुरुष्कार के लिए चुना गया है!
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जावेद अख्तर नकवी एवम प्रदेश बारिस्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल मीना ने बताया कि प्रदेश के नर्सिंग शिक्षको को इस प्रकार सम्मानित करने का यह पहला प्रयास संगठन की और से किया गया है, जिसमे आने बाले समय मे और सुधार किये जायेंगे!
जिलाध्यक्ष सुनीता नटराजन को यह सम्मान मिलने पर एसोसिएशन की संपूर्ण प्रदेश कमिटी के साथ उपाध्यक्ष महेश चंद्र गोयल, एवं समस्त जिला कमिटी ने बधाई दी है!