सेंट जे के डी स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाया वर्चुअल शिक्षक दिवस मनाया गया
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सेंट जे के डी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल डिंपल मेवाड़ा ने ज़ूम मीटिंग द्वारा सभी विद्यार्थियों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी उन्हंने बताया गया कि शिक्षक दिवस क्यू मनाया जाता है। इस मीटिंग में शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया जिसमे मौशमी चौहान, जीनल सिंघवी व विक्रम पुरोहित शामिल रहे।
विद्यार्थियों को अपने विचार प्रकट करने का मौका दिया गया जिसमे सभी ने अपने पसंदीदा शिक्षक के बारे में अपने विचार व भाव प्रकट किए। कुछ विद्यार्थियों ने वीडियो द्वारा अपना मेसेज दिया। शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम में जिन बच्चो ने भाग लिया उनमे अनय रावल, हेमिल रावल, मिष्टी खंडेलवाल, प्रांजल, कनिष्ठ, जीवन, भारती, सानवी, कृष्णा, चार्वी, पूर्वा, जानवी राणावत, मानवी, अनुष्का, हर्ष, दुर्गेश, हर्षित, हिमालय, केशव मित्र राजपुरोहित, तंजिल, जहान्वी सहित अनेक विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा।