टूटी फुटी सड़को व बेसहारा पशुओं की समस्या से जनता त्रस्त
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक
नगर परिषद् में भाजपा बोर्ड में सभापति बदल गये लेकिन बारिश के मौसम में नगर परिषद् की सड़को की कलाई उजागर कर दी हैं और जगह जगह पडे खड्डो में आमजन को गुजरने में भारी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह बेसहारा पशुओं की समस्या सामने आ रही है परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हॉस्पिटल भाठकड़ा चौराहा लीलवनी चौक सुनार वाड़ा सदर बाजार पर पशुओं का जमावड़ा दिख जाएगा हालांकि सभापति धनपतसिंह राठौड़ ने पूरे नगर के विभिन्न वार्ड मोहल्लो में टूटी फुटी सडको की तुरन्त मरम्मत कार्यवाही के निर्देश आयुक्त को दिये हैं
लेकिन गोवंश के पकड़वाने आदेश देना भूल गए और पूर्व सभापति ताराराम माली के समय भी सड़क मरम्मत के वर्क आॅर्डर जारी हुए है और अनके स्थानों पर मरम्मत का कार्य रूक रूककर चल रहा हैं जिसमें कार्य की गुणवत्त की जाँच करने वाला कोई नहीं है।
अब बारिश के वजह से विलम्ब हो रहा हैं या ठेकेदारो की कार्य पद्धति से विलम्ब ये तो नगर परिषद् प्रशासन ही जाने लेकिन आवागमन में जहां सड़क आमजन के लिए परेशानीयों का सबब बनी हैं वहीं बीच सडक पर बेसहारा पशुवंश भी राह रोककर आवागमन को बाधित कर रहे है। जिसका खामियाजा आम जन वाहन चालक ओर रोडवेज बसों को भुगतना पड़ता है।