स्वास्थ्य

राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

सिरोही, 17 सितम्बर, हरीश दवे। राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण का राज्य स्तर से राज्य नोडल अधिकारी एनपीपीसीएफ डॉ. एमएल सालोदिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित किया गया।

राज्य नोडल अधिकारी एनपीपीसीएफ डॉ. एमएल सालोदिया ने फ्लोरोसिस से होने वाले रोग रोकथाम एवम बचाव के बारे जानकारी दी साथ जिले में फ़्लोरोसिस को कैसे नियंत्रण एवं रोकथाम की जाके इसके बारे में जिले सभी चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विवेक कुमार, डॉ. महेश गौतम, जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट धन्नीराम झा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. पंकज सुथार के साथ जिले के सभी पीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के साथ स्टाफ उपस्थिति रहे।

Categories