प्रशासनिक

निर्वाचन साक्षरता क्लब (ई एल सी) की जिला नोडल अधिकारी डॉ रीना श्रीवास्तव प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

सिरोही, 24 सितम्बर, हरीश दवे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) भगवती प्रसाद की ओर से निर्वाचन साक्षरता क्लब की जिला नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ रीना श्रीवास्तव को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है । यह सम्मान उनके द्वारा ईएलसी जिला प्रभारी पद के कर्तव्य एवं मतदाता जागरूकता संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा एवं कुशलता के साथ संपादित करने पर दिया गया है। माननीय श्री सुशील चंद्र, मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने 19 सितंबर 2021 को आबू पर्वत में आयोजित चुनाव निर्वाचन संबधी जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान इनके द्वारा किए गए ईएलसी से संबंधित कार्यों की सराहना की है । डॉ रीना श्रीवास्तव वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय सिरोही में लोक प्रशासन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित है।

चुनाव संबंधी आयोजित समीक्षा बैठक में राजकीय महाविद्यालय से डॉ रीना श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी श्री खेमराज चैधरी, महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर बालू सिंह एवं जसवंत कुमार ने भी अपनी भागीदारी की थी । इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के तहत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में ईएलसी क्लब का गठन किया गया है तथा प्रत्येक महाविद्यालय में एक विद्यार्थी को कैंपस एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया जाता है। ई एल सी के तहत महाविद्यालय में नव प्रवेशित एवं 18 वर्ष के ऊपर के आयु के विद्यार्थियों का मतदाता रजिस्ट्रेशन एवं जागरूकता संबंधी कार्य किया जाता है । इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता रजिस्ट्रेशन, मतदाता जागरूकता, मतदाता साक्षरता, मजबूत लोकतंत्र में मतदान के महत्व संबंधी विभिन्न गतिविधियों यथा नुक्कड़ नाटक, भाषण, चित्रकला, निबंध,रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से मतदान के कार्य किए जाते हैं। राजकीय महाविद्यालय सिरोही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री ओम दत्त परेवा, श्री सुनील कुमार, श्री खेमराज चैधरी का के नेतृत्व में महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों के माध्यम से मतदान जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर जिला प्रशासन के निर्देशन एवं सहयोग से आयोजित किए जाते हैं।

Categories