राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
सिरोही, 24 सितम्बर, हरीश दवे। ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस‘‘ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर के गार्डन एवं कैंपस में उगी हुई खरपतवार को निकाला गया। उसके पश्चात परिसर में बिखरे हुए कचरे को साफ करके कूड़ेदान में डाला गया। पूर्व में लगाए गए पौधों के ट्री गार्ड को व्यवस्थित कर उनके गड्ढे को खोदा गया तथा प्रत्येक स्वयंसेवक को एक एक पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई। इसके पश्चात स्मार्ट क्लास रूम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ एनएसएस डे विषयक एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम जिला समन्वयक डॉ रीना श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अपने जीवन में सामूहिकता, परोपकार, सेवा, स्वच्छता, साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इन्हें अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री खेमराज चैधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से स्वयंसेवकों को बताया। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भव्या बाफना, बालू सिंह, जसवंत कुमार, नीलम कंवर, चित्रा मीणा, डोली ओझा, दिनेश कुमार, माया, भेरु सिंह इत्यादि ने राष्ट्रीय सेवा योजना में रहकर प्राप्त अनुभवों के बारे में अपने विचार गोष्ठी में साझा किए। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर आयोजित इस विचार गोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील कुमार मीणा के साथ-साथ काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।