प्रशासनिक

उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत

विधायक लोढा ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री का हार्दिक आभार

मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

सिरोही, 25 सितम्बर, हरीश दवे। सिरोही तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया। निदेशक जनस्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा जयपुर ने स्वीकृति के आदेश जारी किये। स्वीकृति पर क्षैत्रीय विधायक संयम लोढा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का आभार जताया। लोढा ने कहां कि मोहब्बत नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से ग्रामीणों को ओर अधिक बेहत्तर चिकि त्सा सुविधा मिलेगी एवं आसपास के एक दर्जन से अधिक गावों के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।

विधायक संयम लोढा ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार चिकित्सा क्षेत्र में आमजन को अधिक से अधिक बेहत्तर सुविधाएं मुहैया करवा रही है। सिरोही में मेडिकल कॉलेज, शिवगंज में जिला अस्पताल, सिलदर व जावाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति पूर्व में ही कर दी गई है। मोहब्बत नगर उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के बाद गांवो में मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी एवं व्यवस्थाएं ओर अधिक सुदृढ होगी।

मोहब्बत नगर पीएचसी में 9 अतिरिक्त पद सृजित

राज्य सरकार ने नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बतनगर में 9 अतिरिक्त पदों को सृजित किया है जिसमें चिकित्सा अधिकारी एक, द्वितीय श्रेणी नर्स दो, महिला स्वास्थ्य दर्शिका एक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक, फार्मसिस्ट एक, लैब टैक्नीशियन एक, वार्ड ब्यॉय दो, सफाई कर्मचारी एक, मशीन विद मैन एक शामिल है।

सिरोही दौरे के दौरान लोढा ने चिकित्सा मंत्री से की थी मांग

सिरोही के मोहब्बत नगर में चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा के उद्घाटन करने आये चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से विधायक संयम लोढा ने मोहब्बतनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की थी। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंच के माध्यम से विधायक लोढा को आश्वस्त किया था कि वे मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र क्रमोन्नत करेगे।

Categories