स्व गोकुल भाई भट्ट के नाम मेडिकल कॉलेज व आजादी के अमृत महोत्सव में उनका मुख्यालय पर स्मारक बनाने की मांग
सिरोही-आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में सुप्रसिद्ध गांधीवादी नेता आजादी के आंदोलनकारी पर संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य सिरोही के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गोकुल भाई भट्ट के सिरोही में प्रतिमा स्थापित करने व मेडिकल कॉलेज का नाम उनके नाम करने की मांग श्री गोकुलभाई भट्ट स्मारक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र सुराणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिरोही को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा
सिरोही, हरीश दवे | श्री गोकुलभाई भट्ट स्मारक समिति के सचिव हरिश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेशचन्द्र सुराणा की लम्बे अंतराल से मुख्यालय पर स्व. गोकुलभाई भट्ट का भव्य स्मारक स्थापित करने की मांग के साथ एडवोकेट कुलदीप रावल, समाजसेवी दिनेश बी. ओझा, कल्पेश त्रिवेदी, राहुल रावल के साथ अति. जिला कलेक्टर कालुराम खौड को सौपे ज्ञापन में बताया कि सिरोही के सपूत आजादी के नायक व प्रजामंडल के द्वारा अंग्रेजों को देसी हुकूमत के खिलाफ आजादी का बिगुल बजाने वाले स्वर्गीय गोकुलभाई भट्ट सिरोही राजस्थान ही नही तत्कालीन बोम्बे प्रेसिडेंसी व हिंदुस्तान की आजादी के लिए गांधी नेहरू और पटेल के साथ कार्य करने वाले राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी थे तथा आजादी के बाद देश के संविधान निर्माण व आजादी के दौरान देश में राजस्थान की रियासतों का विलीनीकरण में भी प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के साथ उनकी अहम भूमिका थी लेकिन दुर्भाग्य का विषय है की राजस्थान कांग्रेस के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष प्रजामंडल के नेता सर्वाेदय ही ग्रामदानी ग्राम व्यवस्था के प्रणेता गोकुलभाई भट्ट जिन्होंने गांधीवादी सपनों को साकार करने के साथ खादी ग्रामोद्योग शराबबंदी के लिए आजीवन कार्य किया लेकिन आजाद भारत में उन्हें भुला सा दिया है।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री को लिखा कि भविष्य की पीढ़ी को हमारे जिले के देश की आजादी और स्वाधीनता आंदोलन में संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को प्रजामंडल के इतिहास की जानकारी से जनसाधारण अवगत हो सकें इसलिए भविष्य में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम व सिरोही गांधी पार्क के बाहर स्वर्गीय गोकुलभाई भट्ट की विशाल प्रतिमा स्थापित करने के आदेश जारी करावे साथ ही सिरोही जिले के सभी विद्यालय के पाठ्यक्रम व लाइब्रेरीयों में स्वर्गीय गोकुलभाई भट्ट के राजनीतिक जीवन की संघर्ष यात्रा व प्रजामंडल के इतिहास को देश की आजादी में योगदान में स्मृति को जीवंत याद करते हुए एक परिशिष्ठ शामिल किया जाए ताकि भविष्य की पीढ़ी को सिरोही जिले के देश की स्वाधीनता में याद रखा जा सके। समिति को पूर्ण अपेक्षा है कि आजादी के अमृत महोत्सव में माननीय गांधीवादी मुख्यमंत्री राजस्थान के प्रथम कांग्रेस अध्यक्ष आजादी आंदोलन के सिरोही नायक व संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य स्वर्गीय गोकुल भाई की प्रतिमा स्मारक बनाने, मेडिकल कॉलेज का नाम करने तथा उनके जीवन चरित्र को विद्यालय तक पहुंचाने में परिशिष्ठ छपवाने का आदेश जिला प्रशासन सिरोही को करावे।
समिति के सचिव हरिश दवे ने सभी राजनीतिक दलो व स्वयंसेवी संस्थाओ को भी आह्वान किया कि वो भी सिरोही के सपूत महान स्वतंत्रता सैनानी व संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य स्व. गोकुलभाई भट्ट के नाम मेडिकल कॉलेज का नामकरण करने व विशाल स्मारक बनाने की मांग बुलंद करे।