खास खबर

विधायक लोढ़ा ने वाण में किया 20 पट्टों का वितरण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज। उपखंड क्षेत्र के वाण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का विधायक संयम लोढ़ा ने अवलोकन कर 20 ग्रामीणों को उनके मकानों के पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर तहसीलदार रणछोडराम, विकास अधिकारी प्रमोद दवे भी उपस्थित थे।

विधायक लोढ़ा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। ऐसे में पंचायतीराज विभाग में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी इन परीक्षाओं में भाग लेने गए हुए है। इसके बावजूद शिविर में ग्रामीणों के तमाम आवश्यक कार्यो को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन के पीछे सरकार का यहीं उद्देश्य है कि ग्रामीणों के आवश्यक व लंबित कार्यो का एक ही स्थान पर तयशुदा समय मेें समाधान हो। इसका लाभ भी ग्रामीणों को मिल रहा है तथा लोग शिविरों में पहुंचकर अपने आवश्यक कार्य निपटा रहे है। इस अवसर पर विधायक लोढ़ा ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में 20 लोगों को आवासीय पट्टों का वितरण किया। इसके अलावा पेंंशन पीपीओ के 13 मका शौचालय के लिए 15 स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया। तहसीलदार रणछोडराम ने बताया कि शिविर में बंटवारा के 8, सम्मानजनक नाम के 24, नामांतरणकरण के 46 कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Categories