खास खबर

सिरोही सभापति महेंद्र मेवाड़ा की हो परिषद के हर काम की मॉनिटरिंग तो नगर के विकास को मिले रफ्तार

बदहाल पैलेस रोड, अहिंसा सर्किल गौरव पथ कब होंगे भय मुक्त आवागमन पथ।

सिरोही, हरीश दवे | सिरोही नगर परिषद में सभापति महेंद्र मेवाड़ा नगर के विकास में बहुतेरे प्रयत्न करते हो पर दीपावली से पूर्व नगर के मुख्य मार्ग ओर चौराहों पर टूटी फूटी सड़के,खराब रिपेयरिंग,सुबह सफाई कर्मियों द्वारा जलाए जाने वाले कचरे,आवारा पशुओं,अवैध अतिक्रमणों से जनता आवागमन में भारी परेशानी झेल रही है।।

मौजूदा कोंग्रेस बोर्ड के समय से चल रहे पैलेस रोड सौंदर्यीकरण ओर सीवरेज लाइन के काम ने नगर परिषद की ही नही एलएनटी की भी कलई खोल दी है। बेतरतीबी से पैलेस रोड सौंदर्यीकरण की प्रयोग शाला में फुटपाथ बनाने,डामर के ऊपर डामर डालने,विधुत पोल लगाने में सरकारी धन का भारी सदुपयोग हुआ हो पर सौंदर्यीकरण के नाम फूट पाथ पर दिन रात सुनियोजित तरीके से फूट पाथ पर निजी एम्बुलेंस ओर लोरियों ने कब्जा कर दिया रात्रि में भी यातायात पुलिस और नगर परिषद की शह पर पैलेस रोड व एसपी आवास से पहले ओल्ड बिल्डिंग के बाहर से पूरे गौरव पथ पे खड़ी लोरियों के आगे सड़क पर अवैध पार्किंग से सदैव इन सड़कों पे दुर्घटना का अंदेशा रहता है व पर्याप्त विधुत प्रभाव का भी अभाव रहता है।

यह स्तिथि अहिंसा सर्किल से जेल तक रहती है वही पैलेस रोड पे विधुत पोल पे लगाई कम रोशनी की लाइटों पे पैलेस रोड के घने वृक्षो के झुरमुटों की छंटनी नही होने से भी रोशनी पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

इन स्तिथियो को देख कर नगर की जनता में एक ही भाव है कि प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार है विधायक संयम लोढा को उनके समर्थक विकास पुरुष की संज्ञा देते है सभापति महेंद्र मेवाड़ा भी नगर की जनता में लोक प्रिय है पर नगर परिषद प्रशाशन की सफाई व्यवस्था,सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य व रात्रि कालीन विधुत व्यवस्था व आवारा पशुओं की समस्या के समाधान नही होने और लाखों रुपये के अवैध किराए व माहवारी चौथ वसूली के बाद पनपाये अस्थायी अतिक्रमणों से सिरोही नगर परिषद की जनता बेहाल है जिसमे सुधार के लिए सभापति महेंद्र मेवाड़ा को दीपावली पर्व के दौरान नगर के विकास,सौन्दर्यीकर्ण ओर नागरिक सेवाओ की बहाली के लिए दृढ़ता पुर्बक कदम उठाने चाहिए।

Categories