खास खबर

विश्व उपभोक्ता दिवस की थीम ’’फेयर डिजिटल फाइनेंस’’ पर संगोष्ठि आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिला स्तर पर जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में विश्व उपभोक्त दिवस की थीम ’’फेयर डिजिटल फाइनेंस’’ पर जिला परिषद् के सभा भवन में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ् जिला कलक्टर ने शुद्व के लिए लिये युद्व अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

उपखंड अधिकारी एवं रसद अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिया  द्वारा कार्यक्रम, थीम एवं उसके उदद्वेश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता कम तोलने, एमआरपी से ज्यादा रेट लेने या मिलावट संबंधी किसी भी प्रकार की ंशिकायत टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1800 180 6030 एवं वाट्सएप नम्बर 7230086030 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।

संगोष्ठी में जिला उपभोक्ता मंच की सदस्य श्रीमती उज्ज्वल सांखला सिरोही के द्वारा उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जबकि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच सदस्य रोहित खत्री  द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम संशोधित 2019 के नवीन प्रावधानों की जानकारी दी गई ।

संगोष्ठी में  मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई , तहसीलदार श्रीमती नीरज कुमारी , जिला परिवहन अधिकारी ननजीराम गुलसार,  जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी  विनोद कुमार शर्मा , विधिक माप-तोल अधिकारी विष्णुदत्त जोशी , बार एसोसिएशन अध्यक्ष भंवर सिहं द्वारा उपभोक्ता दिवस पर अपने- अपने विचार प्रकट किये।

बैठक में उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधि, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, रसद विभाग के कर्मचारी प्रवर्तन अधिकारी  कमल कुमार पंवार, प्रवर्तन निरीक्षक उर्मिला सेहर, राधेश्याम मीना, राजकुमार सैनी, देवेन्द्र खत्री, अर्जुन सिंह, दिलीप कुमार सिसोदिया, तारा देवी, एवं जागरूक उपभोक्ताओ ने भाग लिया।

Categories