प्रशासनिक

सिरोही जिला कलक्टर ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर उपस्थित जनों को शपथ दिलाई

सिरोही, 31 मई। जिला परिषद के सभागार में सिरोही जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की मौजूदगी में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) पर उपस्थित जनों को शपथ दिलाई ।

इस अवसर पर आव्हान किया कि तंबाकू सेवन कई बीमारियों का कारण बनता है इसलिए इसे छोड़ना ही स्वयं के स्वास्थ्य और पूरे समाज के लिए जरूरी है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने का मजबूत प्रयास करने का संकल्प हम सभी को लेना होगा।

उल्लेखनीय है कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए तम्बाकू एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। "युवाओं में नशे की लत रोकने के लिए कारगर कदम उठाना" एवं 'निरोगी राजस्थान' अभियान के अन्तर्गत 100 दिवसीय तम्बाकु मुक्त राजस्थान अभियान आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिह समेत जन प्रतिनिधि गण, अधिकारी एवं कार्मिकगण मौजूद रहें।

Categories