खास खबर

विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए अनेकों कार्यक्रम

सिरोही, 05 जून । जिला प्रशासन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल - सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर डॉ. भँवर लाल (Sirohi Collector Dr Bhanwar Lal) द्वारा पर्यावरण जन जागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौड मे भाग लिया साथ में उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेडिया, तहसीलदार निरजा कुमारी, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजेश कुमार , खनि अभियन्ता, उप वन संरक्षक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सिरोही के वैज्ञानिक अधिकारी रवि तिवाडी मय टीम, कृषि विभाग के अधिकारीगण, मुख्तियार खान, प्रशासनिक अधिकारी व उद्योगों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की साथ ही कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के साथ ही वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और सिंगल यूज प्लास्टिक व इससे बने उत्पादों पर 01 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित होने से सम्बंधित एवं साथ ही इसके अन्य पर्यावरण फ्रेंडली विकल्पों को अपनाने सन्देश दिया गया। यह रैली अहिंसा सर्कल से प्रारम्भ होकर नया बस स्टैंड, सरजावा गेट, मुख्य बाजार, पैलेस रोड, गवर्नमेंट हॉस्पिटल से होते हुए अहिंसा सर्कल पर ही समाप्त हुई ।

पर्यावरण जन जागृति रैली के पश्चात पिरामल फाउंडेशन की मदद से बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की एवं सरल शब्दों में पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण के फायदे बताते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक द्वारा होने वाले नकारात्मक परिणामों से अवगत कराया इसके साथ ही मेहँदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर जिले में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण, जूट के बैग का वितरण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखित टी - शर्ट एवं कैप का वितरण भी किया गया ।

जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु सन्देश मे कैसे हर एक नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक तथा इससे बने उत्पादों का उपयोग न कर इसमें अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकता है एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपना योगदान दे सकते है ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में स्काउट गाइड के अभिरुचि शिविर आयोजक नरेंद्र जी थोरवाल एवं बाल मंदिर स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में एनसीसी केडेट्स,शारीरिक शिक्षक टीम की भी सक्रिय भूमिका रही ।

Categories