प्रशासनिक

अति क्षतिग्रस्त व झर्झर सरकारी आवास व भवनों की सूचना दें, साथ ही आवास व कार्यालयो की छतो व नाली की साफ-सफाई भी तुरन्त करें- अति0 जिला कलक्टर

सिरोही, 06 जून। वर्षा ऋतु मे संभावित अत्यधिक वर्षा, बाढ एवं चक्रवात की स्थिति के दौरान बचाव एवं राहत व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के लिए जिला अपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव एवं अति. जिला कलक्टर (Additional District Collector) कालूराम खौड (Kaluram Khaud) ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि ऐसे अति क्षतिग्रस्त व झर्झर सरकारी आवास व भवनों पाया जाता है तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को उपलब्ध करावे साथ ही राजकीय आवास व कार्यालय भवनो की छतो व नाली की साफ-सफाई भी तुरन्त करें।

Categories