खास खबर

अति. सचिव श्रीमती अल्का उपाध्याय पंचायत समिति रेवदर के दौरे पर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रेवदर में शांताबेंन हजारीमल जी के. पी. संघवी राजकीय महाविद्यालय परिसर में 28 बीघा भूमि में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत ग्रामीण विकास मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव एवं सीएनओ की श्रीमती अल्का उपाध्याय, जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथूसिंह , जिला अधिकारियों,कालेज स्टाफ वअनेक जनप्रतिनिधियों ,पावापुरी ट्रस्ट के लोगो के साथ की ।

वहां एक मेले से माहौल में यह कार्यक्रम हुआ अब 28 बीघा भूमि में पेड़ पनपाने के लिए तारबंदी माइंस एसोशिएशन ने करवाई है और पौधे पावापुरी ट्रस्ट उपलब्ध करवाएगा । कालेज भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और जनवरी 20 में इसका लोकार्पण का लक्ष्य है ।

इसी प्रकार ग्राम जीरावल में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सोकता गढ्ढा का निरीक्षण किया , हरणीअमरापुरा में एमएसटी एवं एमपीटी का अवलोकन करने के पश्चात् ग्राम करोटी में उद्यानिकी विभाग द्धारा निर्मित फार्म पोण्ड (खेत तलाई) का निरीक्षण किया

इस मौके पर एम आई प्रवीण कुमार ,रेवदर एसडीएम अश्विन पंवार, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, रेवदर पटवारी भंवर विश्नोई, अधीक्षण अभिंयता वाटरशेड नरेन्द्र सिंह, वनरक्षक रामनिवास गोदारा, कालेज प्राचार्य गोविंद सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।

Categories