शिवगंज

शिवगंज श्मशान घाट पर बनाया जाएगा इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह

- शिक्षाविद् व समाजसेवक कन्हैयालाल गहलोत के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक
- माली समाज सहित अन्य समाजों के लोगों की मांग पर विधायक ने की घोषणा, पालिका की ओर से बनाया जाएगा इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह

शिवगंज। मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने रविवार को श्मशान घाट पर पालिका प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह बनाने की घोषणा की है। इस कार्य पर लगभग 30 से 35 लाख रूपए खर्च होने की संभावना हैै। विधायक ने यह घोषणा रविवार को शिक्षाविद् एवं समाजसेवक कन्हैयालाल गहलोत का निधन हो जाने पर उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान की।

गौरतलब है कि श्मशान घाट पर दिवगंतों के अंतिम संस्कार के लिए साधारण तौर पर दो शवदाह गृह बने हुए है। जहां शव के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी का उपयोग करना पड़ता है। कई बार बारिश के दौरान लकडियां गीली हो जाने से तथा कम संख्या में लकडियों की उपलब्धता के कारण भी शव के अंतिम संस्कार में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रविवार को शहर के जाने माने शिक्षाविद् एवं समाजसेवी कन्हैयालाल गहलोत का निधन हो जाने पर उनके अंतिम संस्कार में विधायक संयम लोढ़ा एवं पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची ने भी शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान वहां मौजूद माली समाज के अध्यक्ष मांगीलाल टांक सहित मांगीलाल गहलोत एवं माली समाज सहित अंतिम यात्रा में शामिल अन्य समाज के लोगों ने विधायक लोढ़ा से शिवगंज श्मशान घाट पर इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह बनाने की मांग की। विधायक लोढ़ा ने नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी मांग पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से श्मशान घाट पर इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह बनाने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि उसके बाद यहां एक इलेक्ट्रोनिक तथा एक साधारण शव दाह गृह संचालित होंगे। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि इसके लिए डीपीसी आदि कार्य संपन होने के बाद संभवतः दीपावली तक इसके लिए कार्य शुरू हो जाएगा। इस कार्य पर 30 से 35 लाख रूपए खर्च होने की संभावना है। श्मशान घाट पर इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह बनाने की घोषणा करने पर वहां मौजूद सभी लोगों ने इसका स्वागत किया तथा विधायक का आभार प्रकट किया।

Categories