खेती

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के तहत ई-केवाईसी 31 जुलाई तक अपडेट करवानी होगी

सिरोही, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ से वंचित किसानों को 31 जुलाई तक केवाईसी (KYC) अपडेट करवानी होगी ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

प्रबंध निदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) के तहत जिले में 80 हजार किसानों द्वारा आवेदन किए गए हैं। जिनमें से मात्र 24 हजार किसानों द्वारा ही अपनी केवाईसी अपडेट करवाई गई है जबकि शेष किसानों द्वारा अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं करवाई गई है। जिससे वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त राशि से वंचित हैं। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत जिन किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्त प्राप्त नहीं हो रही हैं वे 31 जुलाई 2022 तक अपने नजदीकी ई-मित्र (e-Mitra) अथवा सीएससी (CSC) पर जाकर नियमानुसार केवाईसी अपडेट/दुरूस्त करवाएं, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके एवं किश्त राशि प्राप्त हो सके।

Categories