सिरोही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 की ऑनलाइन लाॅटरी निकाली
सिरोही, 26 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 की ऑनलाइन लाॅटरी प्रक्रिया मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल में ऑनलाइन जुडे सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ऑनलाइन संम्पन्न की गई।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने चयनित समस्त यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि यदि आपका चयन नहीं हुआ है, वे निराश नहीं हों एवं निरंतर प्रयत्न करते रहें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना के पीछे माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राज्य के बुजुर्ग व्यक्ति अधिकाधिक तीर्थ यात्रा से लाभांवित होंवे।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने जानकारी देकर बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Varistha Nagrik Tirth Yatra Yojana) के अन्तर्गत जिले में कुल 1652 आवेदन प्राप्त हुए थे। ऑनलाइन लाॅटरी प्रक्रिया में 30 हवाई यात्री व 272 रेल यात्रियों का चयन किया गया। कमेटी द्वारा प्रथम व द्वित्तीय प्रतीक्षा सूची भी निकाली गई। ऑनलाइन लाॅटरी में चयनित यात्रियों को ई-मेल व मोबाइल के जरिए सूचित किया जाएगा।
लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान कमेटी के सदस्यगण जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सुनीता मीणा, देवस्थान विभाग के निरीक्षक ओमवीर सिंह ताडा व खेमाराम डुडी, एसीपी नवीन माथुर, प्रोग्रामर गोविन्द चैधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(परिवार कल्याण) डाॅ महेश गौतम, न्याय प्रकोष्ठ के प्रकाश सुथार व धीरेन्द्रसिंह मौजूद रहें।