राजस्थान

राजस्थान के चार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 100 से अधिक : अशोक गहलोत

जयपुर। विश्व बाघ दिवस के अवसर पर राजस्थान के चार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 100 से अधिकहोने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा कि विश्व बाघ दिवस के मौके पर मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि आज राजस्थान के चार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 100 से अधिक हो गई है। यह 1973 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी द्वारा बाघ संरक्षण के लिए शुरू किए गए 'टाइगर प्रोजेक्ट' की सफलता का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से वन विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से जयपुर टाइगर फेस्टिवल द्वारा जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में तीन दिवसीय बाघ फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसमें देशभर के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स द्वारा ली गईं 100 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित हो रही हैं। आप यहां जाकर ऐसी और सुन्दर तस्वीरों को निहार कर हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ को करीब से जान सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बहुत ही सुंदर तस्वीरे भी शेयर की है।

Categories