लालजी

विधायक संयम लोढ़ा के आतिथ्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलदर के नए भवन का शिलान्यास

सिरोही वाले ब्यूरो ऑफिस

आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलदर में बनने वाले नए भवन का भव्य शिलान्यास समारोह का मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार माननीय विधायक महोदय संयमजी लोढा के सानिध्य में आयोजन किया गया। विधायक का साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि संयम लोढा ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के लिए बहुत कार्य किये हैं, जिनको गिना नहीं सकता। सिरोही विधानसभा सभा में सड़कों का जाल बिछाया है, जितने भी महादेव जी के मंदिर है उनको पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मोबाइल फ्री देने की घोषणा सरकार ने कर महिलाओं को सौगात दी है। साथ ही विकास के कई बेमिसाल कार्य किये। स्वास्थ्य विभाग में अनगिनत कार्य हुए गए हैं, जिसमे मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भी खोले है। सिलदर में भी भव्य भवन बनकर जल्द तैयार होगा, जिससे आम जनता को उसका फायदा होगा।

जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने सिलदर के विकास केलिए हर सम्भव प्रयास का भरोसा दिलवाया व पूर्व प्रमुख ने भी उद्बोधन दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेशकुमार ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, मुफ्तदवा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि दवाई की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर जस्सी देवी देवासी सरपंच, महिपाल सिंह उपसरपंच, खेता राम माली, गोमा राम, जीवत दान चारण नर्सेज़ अध्यक्ष सिरोही, डॉ, विवेक जोशी, डॉ,निहाल सिंह , नरेंद्र मेवाड़ा, उगम सिंह, तलका राम ,दर्जा राम भील, राजेंद्रकुमार यादव, केरा राम, राजेन्द्रसिंह देवड़ा, हीरेन्द्र सिंह , लक्षण राम रावल, फुला राम , मफत लाल, दिलावर खान, प्रकाश पुरोहित, प्रभु सिंह , रतन सिंह सहित कई लोग, माताएं बहनें उपस्थित थी। मंच संचालन सुरेश जुगनू ने किया।

Categories