मंदिर में चोरी को लेकर वेलांगरी गाँव के ग्रामीणों में आक्रोश, कार्यवाही नहीं की गई तो कस्बे के छतीस कोम के लोगों द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा
सिरोही वाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही
सिरोही। वेलांगरी गांव के स्थानीय कस्बे में शुक्रवार रात को कस्बे के लोक देवता एवम समस्त घांची समाज के आराध्य देव सांवलाजी भगवान के मंदिर में अज्ञात चोरो के द्वारा घटित लूटपाट को लेकर रविवार सुबह ग्रामीणों द्वारा मन्दिर परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस द्वारा इस वारदात का पर्दाफाश चार दिन में करने का कहा गया यदि इस प्रकरण में दोषियों की शिनाख्त कर कार्यवाही नहीं की गई तो कस्बे के छतीस कोम के लोगों द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मौके उपस्थित हेड कांस्टेबल खीमसिंह व कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह को थानाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पूर्व में भी कस्बे में कई जगह चोरी होने की वारदात का पर्दाफाश आजतक नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।