पशुपालन

भामाशाहो एवं पशुपालन विभाग का एक दिवसीय शिविर जेला सिरोही में संपन्न हुआ

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे

सिरोही। जिले में फेल रही लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) की रोकथाम हेतु भामाशाहाओ के सहयोग एवं पशुपालन विभाग के तत्वाधान में ग्राम पंचायत जेला में एक दिवसीय अवेंयरनेस शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर जगदीश जी बरबड संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सिरोही के निर्देशानुसार जिले में LSD के प्रकोप से पशुपालकों में जागृति लाने एवं एलएसडी से ग्रसित पशुओं का उपचार किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ गणपत लाल पशु चिकित्सालय जैला के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संजय कुमार पशुधन सहायक नवारा व प्रमोद कुमार पशुधन सहायक मोहबब्तनगर ने शिविर में बीमार पशुओं का इलाज किया व दवाई वितरित की।

शिविर आयोजित करने हेतु निम्न भामाशाहो द्वारा - विक्रमसिंह हरिसिंह जी, कानसिंह अमर सिंह जी, लीलाराम सवाजी माली, गोरधनसिंह रड़मल सिह जी, श्री किशोर सिंह जी देवडा द्वारा पशुपालन विभाग को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई तथा अन्य ग्रामीणों लोगों ने भी अपना संयोग दिया।

Categories